लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया सदस्यता अभियान का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया। जिसका आलमबाग स्थित जय नारायण पीजी कालेज व केकेसी में कैंप लगाया गया। इस दौरान राजधानी के कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र छात्राओं की महाविद्यालय में चल रहे एडमिशन …

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया। जिसका आलमबाग स्थित जय नारायण पीजी कालेज व केकेसी में कैंप लगाया गया। इस दौरान राजधानी के कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया।

साथ ही विद्यार्थी परिषद की ओर से छात्र छात्राओं की महाविद्यालय में चल रहे एडमिशन से संबंधित समस्याओं को भी सुना गया। विद्यार्थी परिषद के सदस्य दक्षिण जिले के विस्तारक रजत रैकवार ने बताया कि यह सदस्यता कैंप 30 सितम्बर तक राजधानी के हर में महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

इस कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं से सम्बंधित समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा। वहीं, सदस्यता अभियान के दौरान लखनऊ दक्षिण जिले के विस्तारक रजत रैकवार, लखनऊ महानगर सह मंत्री उत्कर्ष अवस्थी, आलमबाग नगर इकाई मंत्री हर्ष मिश्रा, निर्मल शर्मा, रक्षित पांडे, अमित कुमार, अनुज सूर्यवंशी, आशीष व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे