बरेली: कवियों ने रचनाओं के जरिए श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक निजी अस्पताल के चंद्रकांता सभागार में नवभारत मेले के आयोजन में कवि सम्मेलन कराया। कवियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी ओजस्वी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई। कार्यक्रम का …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की महानगर इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक निजी अस्पताल के चंद्रकांता सभागार में नवभारत मेले के आयोजन में कवि सम्मेलन कराया। कवियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी ओजस्वी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई।

कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं कवयित्री डॉ निशा शर्मा के वंदना प्रस्तुत करने पर हुआ। कवि रोहित राकेश ने कहा कभी न हिले वो बुनियाद चाहिये। वतन हमेशा ही आबाद चाहिये, बाल कवयित्री स्नेहा सिंह ने कहा-आओ सभी संवार दें, हम इस देश को। नफरत की जगह प्यार दें, हम इस देश को। गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एड ने रचाना प्रस्तुत कर कहा- आंधियां- तूफान हों, हम नहीं उनसे डरें, बैरियों को दें सबक, और वे आहें भरें, हमें प्राणों से अधिक, जो सदा प्यारा रहा, वतन के हित में जिएं वतन के हित में मरें। डॉ निशा शर्मा व रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने भी कविता सुनायी।

रोहित राकेश, उपमेंद्र सक्सेना, रूद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी, सीएल प्रजापति, डॉ निशा शर्मा, स्नेहा सिंह एवं रितेश साहनी को उत्तरीय प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर डॉ प्रमेंद्र महेश्वरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम में रिशुल अग्रवाल, अमन सक्सेना, विशाल मल्होत्रा, देवेंद्र जोशी, मुकेश राजपूत, मुकुल अग्रवाल, डॉ केएम अरोड़ा, प्रभु दयाल लोधी, मनोज थपलियाल, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार