बाराबंकी: दुर्गा महोत्सव की तैयारियां शुरू, 26 सालों से यहां सज रहा माता वैष्णों देवी का दरबार
बाराबंकी। महा शक्ति दुर्गा पूजा समिति की तरफ से दरियाबाद रेलवे स्टेशन के गन्ना स्टोर के प्रांगण में गुरुवार को भूमि पूजन कर दुर्गा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दरियाबाद के मथुरानगर रेलवे स्टेशन के गन्ना स्टोर में श्री महाशकि दुर्गा पूजा महोत्सव की भव्यता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। 26 …
बाराबंकी। महा शक्ति दुर्गा पूजा समिति की तरफ से दरियाबाद रेलवे स्टेशन के गन्ना स्टोर के प्रांगण में गुरुवार को भूमि पूजन कर दुर्गा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
दरियाबाद के मथुरानगर रेलवे स्टेशन के गन्ना स्टोर में श्री महाशकि दुर्गा पूजा महोत्सव की भव्यता दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। 26 सालों से यहां माता वैष्णों देवी का दरबार सजाया जा रहा है। कमेटी के संरक्षक धर्मेन्द्र तिवारी बब्लू ने बताया इस बार मां वैष्णों के दरबार में पिंडी दर्शन के साथ ही वाणगंगा, कालभैरव बाबा अमरनाथ व ज्वाला माता की अखंड ज्योति के दर्शन लोग करेंगे। नवरात्र में यहां पूजन अर्चन की धूम रहती है। यहां का श्रीदुर्गा महोत्सव साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है।
