अमेठी: महज औपचारिकता बनकर रह गया गरीब कल्याण मेला, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। जिले में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई आयोजन किए गए। जिनमें विकासखंड मुख्यालयों पर गरीब कल्याण दिवस, गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन विकासखंड शुकुल बाजार पर भी किया गया, लेकिन आयोजन महज औपचारिकता बनकर रह …

अमेठी। जिले में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कई आयोजन किए गए। जिनमें विकासखंड मुख्यालयों पर गरीब कल्याण दिवस, गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन विकासखंड शुकुल बाजार पर भी किया गया, लेकिन आयोजन महज औपचारिकता बनकर रह गया। जहां आयोजन में खंड विकास अधिकारी शुकुल बाजार शशि कुमार तिवारी मौजूद नहीं रहे। वहीं, इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन खंड विकास अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

बता दें कि खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी शुकुल बाजार के अतिरिक्त जगदीशपुर और गौरीगंज का भी कार्यभार देखते हैं। सूत्रों की माने तो दो विकास खंडों जगदीशपुर, गौरीगंज खंड विकास अधिकारी किसी अन्य विकास खंड पर मौजूद थे। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में एडीओ पंचायत विजय यादव की देखरेख में गरीब कल्याण दिवस व गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया।

जहां विकासखंड की सभी ग्राम सभाओं में जानकारी के अभाव से ज्यादा लोग आयोजन में शामिल नहीं हो सके, या आयोजन का लाभ नहीं ले सके। वहीं आयोजन में कृषि विभाग की तरफ से लगा स्टॉल काफी फीका नजर आया। इसके अलावा बाल विकास, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला गैस कनेक्शन सहित अन्य स्टॉल लगे थे। जिसमें सबसे ज्यादा सक्रिय और एक्टिव स्वास्थ्य विभाग का स्टाल देखा गया। जहां ज्यादातर लोगों ने कोविड-19 के टीकाकरण का लाभ उठाया।

आयोजन के दौरान ना टेंट की व्यवस्था थी ना लोगों की बैठने की व्यवस्था थी, ना लोगों के जलपान की व्यवस्था थी। दूरदराज से आए चंद किसान गरीब जमीन पर बैठे नजर आए। इसपर एडीओ पंचायत विजय यादव ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी। साथ ही जलपान व अन्य व्यवस्था क्यों नहीं की गई, इसका जवाब एडीओ पंचायत विजय यादव नहीं दे पाए। कहीं ना कहीं शासन की मंशा के खिलाफ कार्य करने की वजह से गरीबों का गरीब कल्याण मेला में कल्याण नहीं हो सका।

वहीं कार्यक्रम के नोडल जिला विद्यालय निरीक्षक ने कुछ लाभार्थियों को शासन की ओर से मुहैया कराई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वितरित किया। कृषि बीज गोदाम प्रभारी शुकुल बाजार भी अपने स्टाल पर नजर नहीं आए। इस बात पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अन्य कई कार्य हैं, उन्हें देख रहे हैं। फिलहाल कहीं ना कहीं अव्यवस्थाओं का अंबार रहा। वहीं क्षेत्रवासियों की माने तो खंड विकास कार्यालय पर रोजगार मेला का लाभ क्षेत्रीय जनता को उस अनुपात में नहीं मिल सका, जिस अनुपात में मिलना चाहिए। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो सरकार गरीबों के कल्याण के लिए जहां अनेकानेक योजनाएं चला रही है। अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीबों को उसका लाभ नहीं मिलता।

संबंधित समाचार