बरेली: माध्यमिक शिक्षक संघ ने जेडी कार्यालय के बाहर दिया धरना, बोले- सरकार शिक्षकों का कर रही उत्पीड़न

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक (JD) कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने की। जबकि संचालन जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री ने किया। धरना प्रदर्शन के बाद संघ ने 19 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक (JD) कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने की। जबकि संचालन जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री ने किया। धरना प्रदर्शन के बाद संघ ने 19 सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा। धरने में बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल हुई।

धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद खां ने कहा कि सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न और शोषण करने पर उतारू है। जिसको संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। शासन ने शिक्षकों से 8 घंटे अध्यापन करने को कहा गया है। जो न्याय उचित नहीं है। इस पर मंडलीय अध्यक्ष नरेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि विगत 2 वर्षों से सरकार ने जानबूझकर एस्मा लगा रखा है जिससे शिक्षक और कर्मचारी संघर्ष ना कर सके।

पुरानी पेंशन को भी बहाल करने की मांग
मंडलीय मंत्री डॉ. रणविजय सिंह यादव ने कहा कि संगठन का इतिहास संघर्षों का रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से बंद सामूहिक बीमा चालू किया जाए। चयन बोर्ड की धारा 21 यथावत रहे। इस पर जिला अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन सरकार शीघ्र बहाल करे। नवीन पेंशन एक धोखा है।

यह लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री, नवनीत कुमार शर्मा, रामानंद कोली, विनोद कुमार तिवारी, डॉ मुकेश कुमार शर्मा, आशीष मेसी, देशराज यादव, लक्ष्मीकांत शर्मा, आलोक पाठक, महिपाल सिंह चौहान श्रीकांत मिश्रा सोहनलाल शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, अनुज मिश्रा, टीएच खान, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-  बरेली का एक ऐसा स्कूल जहां तीन दिन पहले से मनाई जाती है गांधी जयंती

संबंधित समाचार