बरेली: लखीमपुर घटना को लेकर किसान संगठनों का प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार। लखीमपुर की घटना को लेकर बरेली के किसान व मजदूर संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सेठ दामोदार पार्क में धरना दिया है। इसके बाद जुलूस के रूप में सभी पैदल मार्च निकाल कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। यहां सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रकरण का …
बरेली, अमृत विचार। लखीमपुर की घटना को लेकर बरेली के किसान व मजदूर संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सेठ दामोदार पार्क में धरना दिया है। इसके बाद जुलूस के रूप में सभी पैदल मार्च निकाल कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे। यहां सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रकरण का जिम्मेदार केंद्र व प्रदेश सरकार को ठहराया। ज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री को मंत्री मंडल से तत्काल बर्खास्त करने, घटना की निष्पक्ष जांच और किसानों की हत्या के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
क्रांतिकारी किसान मंच के संयोजक हिमांशु के नेतृत्व में इंकलाबी मजूदर केंद्र, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, मजदूर मंडल, कर्मचारी कल्याण समिति, आटो चालक वैलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन सुबह करीब 11 बजे सेठ दामोदर पार्क में एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। संयोजक हिमांशु ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों की हत्या की है। इसलिए उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के साथ तत्काल गिरफ्तारी हो।
पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। इंकलाब मजूदर केंद्र के रामसेवक ने कहा कि काले कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली के बार्डर पर बैठे हैं लेकिन सरकार पूंजीपतियों के हाथ में किसानों की खेती बेचने में लगी है। कृष्णपाल ने कहा सरकार अपनी नाकामी छिपाने में लगी है लेकिन इस हत्याकांड से तस्वीर साफ हो चुकी है। सीएम को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
धरने के दौरान कर्मचारी कल्याण समिति से जितेंद्र मिश्रा, उपेश, मोहित, हरीश, मजदूर मंडल से लक्ष्मण सिंह, आदेश, प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच के पृथ्वी, हरिओम, सूर्यप्रकाश आदि शामिल रहे। इधर, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के आरके तिवारी एडवोकेट, सतीश कुमार, पूरनचंद्र आदि ने लखीमपुर प्रकरण में केंद्रीय गृहमंत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने व सभी सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
