महंत नरेंद्र गिरि केस: 14 दिन में 1 हजार लोगों से पूछताछ, महंत की मौत अब भी राज

महंत नरेंद्र गिरि केस: 14 दिन में 1 हजार लोगों से पूछताछ, महंत की मौत अब भी राज

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में पहले एसआईटी और अब CBI ने 14 दिनों में 1 हजार लोगों से पूछताछ की। इन सबके बावजूद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत अभी भी राज बनी हुई है। ऐसे में तमाम सवाल अब भी अनसुलझे नजर आ रहे हैं। बता दें कि महंत की मौत के अगले …

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में पहले एसआईटी और अब CBI ने 14 दिनों में 1 हजार लोगों से पूछताछ की। इन सबके बावजूद अखाड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत अभी भी राज बनी हुई है। ऐसे में तमाम सवाल अब भी अनसुलझे नजर आ रहे हैं।

बता दें कि महंत की मौत के अगले ही दिन मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। एसआईटी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मठ और मंदिर से जुड़े लगभग 300 लोगों से पूछताछ भी की थी।

मामले में हुई करीबियों से पूछताछ, मठ में छानबीन

सीबीआई ने 25 सितंबर को जांच की कमान को अपने हाथ में लिया। सीबीआई की फोरेंसिक टीम ने महंत के कमरे से सबूत जुटाए। टीम में शामिल अफसरों ने बलबीर गिरि समेत नरेंद्र गिरि के तमाम करीबियों से पूछताछ की और उनके बयान नोट किए। इसके बाद टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी रही।

तीन दिन की जांच पड़ताल के बाद टीम ने 28 सितंबर को तीनों आरोपियों आनंद गिरि, आद्या तिवारी व संदीप तिवारी को कस्टडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ शुरू की। आनंद को लेकर हरिद्वार गई और फिर उसका लैपटॉप, मोबाइल बरामद किया। वहीं, मठ और मंदिर के पास जाकर गोपनीय तरीके से जांच पड़ताल की। महंत के साथ-साथ आरोपियों के कई करीबियों से भी पूछताछ की।

उन, पुलिस कर्मियों से भी सवाल किए जो सालों से महंत की सुरक्षा में लगे थे। इस तरह करीब 1 हजार से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। मामले से जुड़े सैकड़ों साक्ष्य एकत्र किए गए। हालांकि इसके बावजूद अब तक महंत की मौत राज ही बनी हुई है। जांच अब तक कहां पहुंची या इसके निष्कर्ष क्या हैं, इस बारे में सीबीआई की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: बांदा में वोटर आईडी कार्ड बिना 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की मदद से डाल सकेंगे वोट
कुलपतियों और शिक्षाविदों का राहुल गांधी पर विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया पर झूठ बोलने का आरोप
Lok Sabha Election 2024: Unnao में प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों का रोका वेतन, पढ़ें- पूरी खबर
मुख्तार के बेटे उमर अंसारी को मिली बड़ा राहत, सुप्रीम कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दी जमानत
Unnao News: PWD के मिक्सर प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों के लिए बन रहा मुसीबत...दमा के हो रहे मरीज
भारतीय महिला और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई