लखनऊ: जन्म प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम कर्मी वसूल रहे हैं 250 रुपये
लखनऊ। नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 20 की जगह 250 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। जोनल कार्यालयों में इस खेल पर रोक नहीं लग रही है। जोनल कार्यालय जोन छह में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने आयी महिला से बाबू ने 250 रुपये वसूल …
लखनऊ। नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 20 की जगह 250 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। जोनल कार्यालयों में इस खेल पर रोक नहीं लग रही है। जोनल कार्यालय जोन छह में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने आयी महिला से बाबू ने 250 रुपये वसूल लिए। इसकी शिकायत महिला ने जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी से की है। जोनल अधिकारी ने महिला को सोमवार को कार्यालय बुलाया है। जिसके बाद बयान के आधार पर बाबू पर कार्रवाई की जाएगी।
रिफा कालोनी न्यू हैदरगंज कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज निवासी शिकायतकर्ता निशा ने शिकायत की है कि एक सप्ताह पहले वह ठाकुरगंज स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय अपनी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गयी थीं। वहां कम्प्यूटर पर बैठे कर्मचारी ने उनसे 250 रुपये मांगे। बाद में जानकारी करने पर पता लगा कि फीस 20 रुपये है। उन्होंने जोनल अधिकारी जोन छह से इसकी लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी बाबू को बुलाकर इस संबंध में जानकारी ली गयी है। इसके अलावा शिकायतकर्ता महिला को भी सोमवार को कार्यालय बुलाया गया है। बयान के आधार पर बाबू पर कार्रवाई की जाएगी…बिन्नो रिजवी, जोनल अधिकारी जोन छह।
