हल्द्वानी: नुक्कड़ नाटक और संगोष्ठी से जागरूक किए जाएंगे मतदाता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वीप ने फैसला लिया है कि विधानसभा चुनाव-2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर प्रतियोगिताएं वगैरह आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को जिला उद्योग कार्यालय में स्वीप कोआर्डिनेटर/जिला उद्योग केंद्र महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने स्वीप की समीक्षा बैठक की। इसमें मतदाता को जागरूक करने के लिए उपायों पर मंथन …

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वीप ने फैसला लिया है कि विधानसभा चुनाव-2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर प्रतियोगिताएं वगैरह आयोजित किए जाएंगे।

सोमवार को जिला उद्योग कार्यालय में स्वीप कोआर्डिनेटर/जिला उद्योग केंद्र महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने स्वीप की समीक्षा बैठक की। इसमें मतदाता को जागरूक करने के लिए उपायों पर मंथन किया गया। इस अवसर पर तय हुआ कि  संगोष्ठियों, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, रैली एंव अन्य चुनावी जागरूकता कार्यक्रम से मतदाता जागरूकता की जाएगी।

कोआर्डिनेटर कुमार ने कहा कि ग्रफिक एरा,आम्रपाली इंस्टीटयूट लामाचौड, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डीएसबी नैनीताल, पीएनजीपीजी कॉलेज रामनगर, लाल बहादुर शास्री कॉलेज लालकुआं और अन्य तकनीकी उच्च शिक्षण संस्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान कैंप संचालित किए जाएंगे।

इस अवसर तय हुआ कि कोई भी अर्ह नागरिक का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रह जाए ताकि आगामी चुनाव में मजबूत लोकतंत्र के लिए आमजन भागीदारी निभा सके। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी पीसी त्रिपाठी,  एआरटीओ विमल पांडे, डॉ. आनंद वर्मा, श्वेता अरोरा, एनएसएस समन्वयक ललित पांडे,  अंकुर जोशी, सुरेश अधिकारी आदि मौजूद थे।

 

संबंधित समाचार