हरदोई: मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य की मनमानी, कर्मचारी परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। जिले में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य की मनमानी से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अक्टूबर महीने की 12 तारीख हो जाने के बावजूद सितंबर महीने के वेतन बिलों पर प्रधानाचार्य की ओर से हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं। बता दें कि हरदोई में जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय को ऊंचीकृत कर मेडिकल …

हरदोई। जिले में मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य की मनमानी से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। अक्टूबर महीने की 12 तारीख हो जाने के बावजूद सितंबर महीने के वेतन बिलों पर प्रधानाचार्य की ओर से हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं।

बता दें कि हरदोई में जिला चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय को ऊंचीकृत कर मेडिकल कॉलेज बना दिया गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहां के कर्मचारियों पर मुसीबत टूट पड़ी है। मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य वाणी गुप्ता 28 सितंबर को वेतन के बिल कोषागार से प्रमाणित होने के बाद भी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य वाणी गुप्ता हस्ताक्षर नहीं कर रही हैं।

इस वजह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं। दूसरी तरफ त्यौहार भी नजदीक आ रहा है। जब अभी सितंबर महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, तो अक्टूबर का वेतन कब मिलेगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। प्रधानाचार्य से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि व्यस्तता की वजह से हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

संबंधित समाचार