बरेली: भाजपा नेताओं को लोग गली-गली दौड़ा रहे हैं

बरेली: भाजपा नेताओं को लोग गली-गली दौड़ा रहे हैं

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी की मीडिया पैनलिस्ट सुमैया राणा ने पार्टी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री के बेटे की कार किसानों को रौंदती हुई निकल गई लेकिन न तो मंत्री पर कोई असर पड़ा और न ही …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी की मीडिया पैनलिस्ट सुमैया राणा ने पार्टी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री के बेटे की कार किसानों को रौंदती हुई निकल गई लेकिन न तो मंत्री पर कोई असर पड़ा और न ही प्रधानमंत्री पर।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जा रहे थे तो उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश की गई। उनको जबरदस्ती हिरासत में लिया गया। इस सबसे सरकार की बौखलाहट जाहिर होती है और जल्द ही यह सरकार जाने वाली है। समाजवादी पार्टी का विश्वास जनता पर है, क्योंकि जनता ने कोरोना की लाकडाउन और कोरोना के दौरान काफी कुछ झेला। लोगों को खाने से लेकर आक्सीजन तक के लिए तरसना पड़ा।

भाजपा के कद्दावर नेताओं को जनता गली-गली दौड़ा रही है। जो बदलाव का एक बड़ा संकेत है। जनता सपा के साथ है इसका ताजा उदाहरण अखिलेश यादव की रथ यात्रा है जिसको जनता का भारी समर्थन प्राप्त हुआ। महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, रविंद्र यादव, मयंक शुक्ला मोंटी आदि मौजूद रहे।