शाहजहांपुर: सट्टा किंग वेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट में 10 माह से वांछित चल रहे सट्टा किंग वेद व्यास वेदी को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वेदी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करके कोर्ट में पेश करने के बाद …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट में 10 माह से वांछित चल रहे सट्टा किंग वेद व्यास वेदी को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वेदी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलीलगर्वी निवासी वेद व्यास उर्फ वेदी लंबे समय से सट्टे का करोबार कर रहा था। उसका कारोबार आसपास के जनपदों में फैला हुआ था। वह सट्टा किंग के नाम से मशहूर हो गया था। करीब दस माह पहले पुलिस ने वेदी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी वेदी जमानत पर छूट गया था।
थाना सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था लेकिन वेदी 10 माह से फरार चल रहा था। पुलिस टीमें उसकी लगातार तलाश कर रही थीं। आरोपी वेदी की गिरफ्तारी के लिए एसपी एस आनंद ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इसके बाद से उसकी तलाश और तेज कर दी गई। उसके कई ठिकानों पर छापे मारे गए लेकिन मिल नहीं रहा था।
मंगलवार को एसओजी और थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि वेदी फैक्ट्री स्टेट इलाके में हैं। दोनों टीमों ने घेराबंदी करके ओसीएफ मंदिर के पास से गिरफ्तार उसे गिरफ्तार कर लिया। वेदी पर मदाक पदार्थों की तस्करी, जुआ व सट्टे के 19 मुकदमे दर्ज हैं।
सट्टा किंग वेदी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका सट्टे का कारोबार आसपास के जनपदों में फैला हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसओजी और पुलिस टीम ने आरोपी गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। -एस आनंद, एसपी
