लखनऊ: शाइन सिटी घोटाले में आरोपी महिला धनबाद से गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। घोटालेबाज शाइन सिटी कंपनी पर वाराणसी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को 50 हजार की इनामी जालसाज मीरा श्रीवास्वत को झारखण्ड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया है। इससे पहले चार आरोपी पकडे़ जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त वाराणसी ए सतीष गणेश ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी घोटाले मामले में …

लखनऊ। घोटालेबाज शाइन सिटी कंपनी पर वाराणसी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को 50 हजार की इनामी जालसाज मीरा श्रीवास्वत को झारखण्ड के धनबाद जिले से गिरफ्तार किया है। इससे पहले चार आरोपी पकडे़ जा चुके हैं। पुलिस आयुक्त वाराणसी ए सतीष गणेश ने बताया कि शाइन सिटी कंपनी घोटाले मामले में फरार चल रही कंपनी के निदेशक अमिताभ श्रीवास्वत की पत्नी मीरा को गिरफ्तार किया गया है। वह एक प्रतिष्ठित स्कूल में टीचर हैं। इससे पहले तारीक व मुस्ताख को बिहार, आर्यन भार्गव को बंगाल और राजीव सिंह को राजस्थान से गिरफ्तार किया जा चुका है।

शाइन सिटी कंपनी के तीन निदेशकों पर लगा गैंगस्टर

शाइन सिटी कंपनी के निदेशक राशिद नसीम, आसिफ नसीम और अमिताभ श्रीवास्तव पर वाराणसी के कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है। तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं। इससे पहले गैंगस्टर में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

संबंधित समाचार