काठगोदाम पुल से गौला नदी में कूदी युवती, नहीं हो सकी पहचान
हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम के गौला पुल से शुक्रवार को एक युवती गौला नदी में कूद गई। पुलिस और गोताखोर युवती की तलाश में जुटे हैं। लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। शुक्रवार को एक युवती ने गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। एक ऑटो चालक ने युवती को नदी में कूदते …
हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम के गौला पुल से शुक्रवार को एक युवती गौला नदी में कूद गई। पुलिस और गोताखोर युवती की तलाश में जुटे हैं। लेकिन उसका पता नहीं चल सका है।
शुक्रवार को एक युवती ने गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। एक ऑटो चालक ने युवती को नदी में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिसकर्मी और गोताखोर मौके पर पहुंचकर तलाश में जुट गए। देर शाम तक युवती की तलाश होती रही। लेकिन वह नहीं मिली। पुल में कूदने वाली युवती की पहचान भी नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि अभी केवल इतना पता है कि युवती ने लाल सलवार सूट पहन रखा था। युवती को कूदते हुए ऑटो चालक ने देखा। ऑटो चालक भी इतना ही बता सका कि एक युवती पुल पर आई और नदी में कूद गई। नदी में पानी का बहाव इतना है कि यदि युवती कूदी होगी तो काफी आगे तक निकल गई होगी। ऐसे में उसे खोजना मुश्किल है। फिर भी उन सभी थानों को बता दिया है जिनके क्षेत्र से गौला नदी बहती है।
