रायबरेली: बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
रायबरेली। एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही तो वहीं दूसरी तरफ महराजगंज-इन्हौंना मार्ग की बदहाली को लेकर बाबा अनशनकारी अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों को मुंह चिढ़ाता महराजगंज-इन्हौना मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिसको लेकर बाबा अनशनकारी सड़क निर्माण की …
रायबरेली। एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही तो वहीं दूसरी तरफ महराजगंज-इन्हौंना मार्ग की बदहाली को लेकर बाबा अनशनकारी अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावों को मुंह चिढ़ाता महराजगंज-इन्हौना मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिसको लेकर बाबा अनशनकारी सड़क निर्माण की मांग को लेकर बुधवार से पूरे सुखई मोड़ पर धरने पर बैठे हैं। बाबा के समर्थकों ने शुक्रवार को अर्द्धनग्न हो नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर तक प्रदर्शन किया।
बताते चलें कि क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी राम केवल उर्फ बाबा अनशनकारी ने 13 अक्टूबर को महराजगंज-इन्हौंना व मऊ-सिकंदरपुर मार्ग की बदहाली पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बाबा ने लोक निर्माण विभाग को 20 अक्टूबर तक निर्माण कार्य शुरू करने का समय दिया था। लेकिन नियत तिथि तक मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू न होने पर बाबा अनशनकारी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा बुग्गी व पदयात्रा कर पूरे सुखई मोड़ महराजगंज आकर धरने पर बैठ गए।
वहीं बुधवार की देर शाम एसडीएम सविता यादव और एक्सईएन डीके कुरील द्वारा धरना स्थल पहुंच प्रदर्शनकारियों से बात की गयी लेकिन सड़क निर्माण को लेकर सिर्फ आश्वासन की घुट्टी देने के चलते वार्ता असफल रही। इस पर प्रदर्शनकारियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया।
