मुरादाबाद : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, हुआ पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीन के विवाद में दो पक्ष भीड़ गए। मारपीट और पथराव में दो लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना मुगलपुरा के मोहल्ला लालबाग बेकरी वाली गली …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह जमीन के विवाद में दो पक्ष भीड़ गए। मारपीट और पथराव में दो लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।

थाना मुगलपुरा के मोहल्ला लालबाग बेकरी वाली गली निवासी यासीन का मोहल्ले के ही शकील से 7 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार सुबह दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी के बाद झगड़ा हो गए। देखेते ही देखते मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गई।

इसमें एक पक्ष से यासीन और दूसरे पक्ष से शकील और उसका साथी घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में दोनों पक्षों में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुगलपुरा थाने में तहरीर दी है। मुगलपुरा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार