सुल्तानपुर: एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री, मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सुल्तानपुरl  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुल्तानपुर जिले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जज पीके जयंत ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर स्वेच्छा से हाजिर होने की दशा में दोनों मुकदमे में कोर्ट कस्टडी में लेने का आदेश दिया। कोर्ट ने उनकी तरफ से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई की। दोनों मामलों …

सुल्तानपुरl  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को सुल्तानपुर जिले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। जज पीके जयंत ने अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर स्वेच्छा से हाजिर होने की दशा में दोनों मुकदमे में कोर्ट कस्टडी में लेने का आदेश दिया। कोर्ट ने उनकी तरफ से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई की।

दोनों मामलों में कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी। गौरीगंज थाने से जुड़े मुकदमे में केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय हुआ। साक्ष्य के बिंदु पर तीन नवंबर को मामले की सुनवाई होगी। वहीं मुसाफिरखाना थाने से जुड़े केस में केस वापसी/उन्मोचन अर्जी पर भी तीन नवंबर को सुनवाई होगी।

बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन समेत अन्य आरोपों में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमेठी में केस दर्ज हुआ था। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने सभी को तलब किया है।

संबंधित समाचार