नैनीताल: दिवाली पर विद्यार्थियों को छुट्टी नहीं दे रहे बोर्डिंग स्कूल, जिलाधिकारी से शिकायत
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली पर बोर्डिंग स्कूलों में अवकाश की मांग की गई है। वार्ड संख्या 58 के पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। इसमें कहा है कि दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। जिसे सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन नैनीताल जिले के कुछ बोर्डिंग स्कूलों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली पर बोर्डिंग स्कूलों में अवकाश की मांग की गई है। वार्ड संख्या 58 के पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। इसमें कहा है कि दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। जिसे सभी लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन नैनीताल जिले के कुछ बोर्डिंग स्कूलों में दिवाली पर अवकाश घोषित नहीं हो रहा है। जिस कारण विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
पार्षद ने बताया कि नैनीताल के कुछ बोर्डिंग स्कूल कोरोना गाइडलाइन का बहाना बनाकर अध्यनरत विद्यार्थियों को दीपावली का अवकाश नहीं दे रहे हैं। इस कारण विद्यार्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कुछ अभिभावकों व संबंधित छात्रों से इस बारे में जानकारी हुई है। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अवकाश न देने वालों में सेंट मैरी कॉलेज, सेंट जोसेफ कॉलेज, ऑल सेंट स्कूल का जिक्र किया गया है। मामले में अपर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
