हल्द्वानी: कीटनाशक दवा लेकर दौड़ा सफाई कर्मी, पुलिस के फूले हाथ पांव
हल्द्वानी, अमृत विचार। कीटनाशक दवा पीने की चेतावनी के साथ बोतल लेकर दौड़े एक सफाई कर्मचारी के गुस्से ने प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फुला दिए। सोमवार को पुलिस अनशनकारी महिला को लेने आई थी। इसी बात पर सफाई कर्मचारी रोहित का पारा चढ़ गया। उसने जहर खाने की धमकी देते हुए परिसर में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कीटनाशक दवा पीने की चेतावनी के साथ बोतल लेकर दौड़े एक सफाई कर्मचारी के गुस्से ने प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फुला दिए। सोमवार को पुलिस अनशनकारी महिला को लेने आई थी। इसी बात पर सफाई कर्मचारी रोहित का पारा चढ़ गया।
उसने जहर खाने की धमकी देते हुए परिसर में ही पीछे की ओर दौड़ लगा दी। पुलिस ने बमुश्किल उसको पकड़ तो लिया, लेकिन काबू करने में उनके पसीने छूट गए।
बर्खास्त हुए सफाई कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का पिछले 25 दिनों से आंदोलन चल रहा है। आमरण अनशन का सोमवार को 11वां दिन था। सोमवार को महिला कर्मचारी अनीता अनशन पर बैठी थी। शाम करीब पांच बजे चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। तबियत बिगड़ने की सूचना उसने पुलिस और प्रशासन को दी।
उसके बाद नायब तहसीलदार व एक दर्जन संख्या से अधिक पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अनशनकारी महिला को जबरन अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रही रहे थे कि तभी आमरण अनशन स्थल पर बैठे कर्मचारी रोहित ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने कीटनाशक बोतल दिखाते हुए जहर खाने की धमकी दी। उसके इस कदम से खलबली मच गई। बमुश्किल शांत करने के बाद पुलिस उसे अनशन स्थल पर लेकर आई। अनीता को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद रोहित ने अनशन शुरू कर दिया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह, प्रदेश संगठन मंत्री अमित कुमार, रवि चिंडालिया, अशोक चौधरी, अनिल भारती, जय प्रकाश, विजय पाल, फरीद, बब्ली, प्रेम सिंह, राकेश, पूर्व पार्षद सुमित, अर्जुन आदि मौजूद रहे।
