गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचला, 6 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजीपुर। जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक का ड्राइवर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक सड़क किनारे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसा। हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो को लोगों ने अस्पताल …

गाजीपुर। जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक का ड्राइवर अनियंत्रित हो गया। इस दौरान ट्रक सड़क किनारे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसा।

हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो को लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। मिलाकर इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इस सड़क हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि ये सड़क हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हुआ है। ​​​​​​जानकारी अनुसार ग्रामीणों की ओर से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। जिसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। जिसकी हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है।

SP रामबदन सिंह ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे को लेकर गांव के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

CM योगी ने जताया शोक

हादसे पर सीएम योगी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों का उपचार कराने और हर संभव मदद और राहत देने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार