कन्नौज: स्कूल बस बनी आग का गोला, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र के तेरा रब्बू गांव के पास बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस से लपटें उठने लगी। इस बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और आनन-फानन में किसी तरह बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। …

कन्नौज। कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र के तेरा रब्बू गांव के पास बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस से लपटें उठने लगी। इस बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और आनन-फानन में किसी तरह बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जरा सी भी लापरवाही हो जाती तो कई बच्चों की जान चली जाती चालक की सूझबूझ से निश्चित तौर पर एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और तालग्राम थाने का पुलिस फोर्स भी तत्काल मौके पर पहुंची। उधर ग्रामीणों की भीड़ में भी आग बुझाने के प्रयास में सहयोग किया।

संबंधित समाचार