कुशीनगर: मोमबत्ती से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
कुशीनगर, अमृत विचार। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहेपार बाबू टोला में अछैबर यादव के घर गुरुवार रात मोमबत्ती से आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय घर से सभी सदस्य सो रहे थे। जानकारी के मुताबिक, अछैबर यादव …
कुशीनगर, अमृत विचार। कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहेपार बाबू टोला में अछैबर यादव के घर गुरुवार रात मोमबत्ती से आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय घर से सभी सदस्य सो रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, अछैबर यादव के घर गुरुवार रात 10 बजे जल रही मोमबत्ती पास में रखे कपड़े पर गिर गई, जिसकी वजह से आग लग गई। जब आग लपटें बाहर निकलने लगीं, तब जाकर परीजनों की नींद खुली। शोर सुनकर गांव के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब तक कमरे मे रखे 40 हजार रुपए, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, रजाई-गद्दा, सोफा, एक बोरा सरसों, दो कुन्तल गेहूं सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
