पिथौरागढ़: पर्वतारोही शीतल को मिलेगा तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम के साहसिक पर्यटन विंग में कार्यरत और प्रसिद्ध पर्वतारोही शीतल राज का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड के लिए हुआ है। यह पुरस्कार उन्हें 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा। पिथौरागढ़ निवासी शीतल (25) को द माउंटेन गर्ल के नाम …

पिथौरागढ़, अमृत विचार। कुमाऊं मंडल विकास निगम के साहसिक पर्यटन विंग में कार्यरत और प्रसिद्ध पर्वतारोही शीतल राज का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड के लिए हुआ है। यह पुरस्कार उन्हें 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा।

पिथौरागढ़ निवासी शीतल (25) को द माउंटेन गर्ल के नाम से जाना जाता है। इसी साल आठ सितंबर को क्लाइंबिंग बिर्योड द समिट्स के नौ सदस्य दल को मुख्यमंत्री ने नैनीताल से आदि कैलाश क्षेत्र के लिए रवाना किया था। इस दल का नेतृत्व शीतल ने किया था, महिलाओं के इस दल ने चिपेंद्र समेत कई चोटियों को फतह किया था।

शीतल अब तक एवरेस्ट कंचनजंगा और अन्नपूर्णा जैसी चोटियों पर तिरंगा फहरा चुकी हैं। शीतल इन दिनों दिवाली मनाने पिथौरागढ़ अपने घर आई हैं। वह रविवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगी। शीतल के पिता उमाशंकर राज पिथौरागढ़ में टैक्सी चलाते हैं जबकि मां गृहिणी हैं।

संबंधित समाचार