मुरादाबाद : भैय्या दूज पर जेल में उमड़ी बहनों की भीड़, लगी कतार
मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को सुबह से ही बहनें जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक करने पहुंच रही हैं। बहनों की भीड़ उमड़ते देख जेल प्रशासन ने मिलाई के लिए व्यवस्था कड़ी कर दी। बंदी बहनों के भाई न पहुंचने पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने उनसे तिलक कराएंगे। शनिवार को भैय्या दूज …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को सुबह से ही बहनें जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक करने पहुंच रही हैं। बहनों की भीड़ उमड़ते देख जेल प्रशासन ने मिलाई के लिए व्यवस्था कड़ी कर दी। बंदी बहनों के भाई न पहुंचने पर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने उनसे तिलक कराएंगे।

शनिवार को भैय्या दूज पर जिला कारागार प्रशासन द्वारा मुलाकात के लिए विशेष व्यवस्था की गई। शनिवार को जेल में मुलाकात का सिलसिला बंद रहता है। लेकिन, भैया दूज के चलते प्रशासन के आदेश पर बहनों की भाइयों से मुलाकात कराई जा रही है। यह मुलाकात का सिलसिला शाम तक चलेगा ताकि कोई बहन अपने भाई से मुलाकात करने के लिए रह न जाए।
मुलाकात कर जेल से बाहर आ रही बहनें काफी खुश थीं। कुछ बहनों ने जिला जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें मिठाई अंदर नहीं ले जाने दी। जेल के अंदर मिठाई 500 रुपये किलो बेची जा रही है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि पूरे दिन बहनों की भाइयों से मुलाकात करायी जायेगी। कोई बहन अपने भाई से मिलने से वंचित न रह सके, इसलिए शाम तक मुलाकात की व्यवस्था रहेगी। बन्दी महिलाओं के भाइयों से मुलाकात आखिरी शिफ्ट में कराई जायेगी। जिन बन्दी महिलाओं के भाई नहीं आएंगे, उनसे वह खुद टीका कराएंगे।
