हल्द्वानी: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 लोगों को मिला उत्तराखंड आइकॉन अवॉर्ड
हल्द्वानी, अमृत विचार। ‘जिन्होंने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, हमने किया उनका सम्मान’। इस स्लोगन के साथ उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान की ओर से उत्तराखंड आइकॉन अवॉर्ड-2021 में विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से प्रभावित कर चुके प्रतिभावान और ऊर्जावान 24 चेहरों को सम्मानित किया गया। नगर निगम सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का आरंभ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ‘जिन्होंने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, हमने किया उनका सम्मान’। इस स्लोगन के साथ उत्तराखंड वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थान की ओर से उत्तराखंड आइकॉन अवॉर्ड-2021 में विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्यों से प्रभावित कर चुके प्रतिभावान और ऊर्जावान 24 चेहरों को सम्मानित किया गया।

नगर निगम सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, अति विशिष्ट अतिथि आईएएस वरुणा अग्रवाल, संस्थान के निदेशक आयुष गुप्ता, डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने दीप प्रज्ज्वलित किया गया। नटराज नृत्य कला केंद्र की निर्देशिका वंदना शर्मा के निर्देशन में वामा शर्मा एवं सुहानी शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग, व्यापार, समाज सेवा, साहित्य, गीत, ज्योतिष, पर्यावरण, कला, नृत्य, सोशल व डिजिटल मीडिया, रक्तदान आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए अच्छा योगदान देने वालों को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, स्वर्ण पदक और बैच लगाकर सम्मानित किया।
उत्तराखंड आइकॉन अवार्ड-2021 की स्मारिका का विमोचन व सीईओ आयुष गुप्ता को समारोह में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा जजमेंट करने पर सर्टिफिकेट दिया गया। कविताओं के साथ कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार अग्रवाल व महिमा कालरा ने संयुक्त रूप से किया। राखी अग्रवाल, रिचा शुक्ला, निशुल अग्रवाल, लीला बिष्ट ने प्राप्त शुभकामनाओं को सुनाया।
ये रहे आकर्षण का केंद्र
रुद्रपुर से आईं बाल नृत्यांगना, रितिका भट्टा का नृत्य, उड़ीसा से अपने सैनिक पति के साथ आईं 95 इंच लंबे बाल से पहचान बना चुकीं उत्तराखंड मूल की रेनू धारीवाल, कीर्ति रंजन के गीत, नटराज ग्रुप की महिलाओं में दीपा शर्मा, रिया फुलारा, ममता रजवार, शोभा नेगी की कविता, स्वाति जोशी का पहाड़ी डांस, गौरी मिश्रा की कविता पसंद की गई।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, जिलाधिकारी धीराज सिंह ने संदेश देकर और अभिनेता हेमंत पांडे ने वीडियो के माध्यम से शुभकामनाएं दीं।
ये हुए सम्मानित
दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. आशुतोष सयाना, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण जोशी, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के निदेशक डॉ. आरसी मिश्रा, उद्योगपति मुकेश बेलवाल, व्यापारी नेता राजीव अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य पंडित महेश चंद जोशी, वंदना शर्मा नटराज, सुरेश चंद्र पंत, आदर्श पब्लिक स्कूल काठगोदाम की प्रधानाचार्य दीपा पांडे, प्रोफेसर गगन बंसल, कवियत्री गौरी मिश्रा, कलाकार प्रकाश चंद उपाध्याय, कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा, रक्तदाता हरविंदर सिंह चुग, यूट्यूबर अल्मोड़ा निवासी सौरभ जोशी, महिमा कालरा, उद्योगपति प्रमोद गोयल, अभिषेक मित्तल, आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया, पार्षद मधुकर श्रोत्रिय, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. नीरज वार्ष्णेय, रेनू धारीयाल, इंजीनियर दिनेश सिंह, हृदेश कुमार आर्य व सफल आयोजन पर उत्तराखंड बुक ऑफ रिकॉर्ड के संपादक डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी स्मृति चिन्ह दिया गया।
