जनता महंगाई से त्रस्त है, नौजवान भाजपा सरकार से नाराज: देवी प्रसाद चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिर्जापुर। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधानसभावार बैठकें कर चुनावी बिगुल रविवार को फूंक दिया है। छानबे विधानसभा की बैठक सिंचाई डाक बंगला में विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 2022 के विधानसभा चुनाव को सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ अध्यक्षों को चुनाव जीतने का गुरुमंत्र …

मिर्जापुर। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधानसभावार बैठकें कर चुनावी बिगुल रविवार को फूंक दिया है। छानबे विधानसभा की बैठक सिंचाई डाक बंगला में विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 2022 के विधानसभा चुनाव को सेक्टर प्रभारियों एवं बूथ अध्यक्षों को चुनाव जीतने का गुरुमंत्र दिया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि जनता मंहगाई से त्रस्त है, नौजवान भाजपा सरकार से नाराज चल रहा है। सरकार केवल जुमलेबाजी से चल रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सपा सरकार में किये गये विकास कार्यो की जानकारी आम जनता के बीच पहुंचाने का काम करें। उन्होंने लगे हाथ सेक्टर प्रभारियों और बूथ अध्यक्षों से कहा चुनाव सन्निकट है कभी भी घोषणा हो सकती है इसलिए आपलोग अपने लोगो का ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम डलवाने का काम करें।

बैठक में हरिशंकर यादव, गोबिन्द यादव, संग्राम बिन्द, विनोद चौधरी, रियाज अहमद, सुरेश पटेल आदि मौजूद रहे। चुनार विधानसभा की बैठक टेढ़ूआ डाक बंगला नरायनपुर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रविप्रकाश त्रिपाठी ने उपस्थित पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों व बूथ अध्यक्षों से कहा कि नई मतदाता सूची का परीक्षण कर ले। जिनका नाम छूटा हो उनका नाम डलवाने का काम करें। बैठक में सुशील यादव, घनश्याम विश्वकर्मा, पवन श्रीवास्तन, जमुना कन्नौजिया, अमन पटेल, राजेश बियार, अरविन्द यादव, सुरेश यादव, सर्वेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

चुनार नगर की बैठक में दरगाह शरीफ पर नगर अध्यक्ष कुतुबुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। अहरौरा नगर की बैठक नगर अध्यक्ष नरेन्द्र मौर्या के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में बढ़ती हुई मंहगाई का विरोध किया गया। मझवां विधानसभा की बैठक विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव के आवास अघवार में सम्पन्न हुई।

संबंधित समाचार