यमुना एक्‍सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 20 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। जिले के सुरीर थानांतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक को सवारियों से भरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं। एसपी देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे दुर्घटना उस समय हुई जब औरैया से नोएडा जा रही डबल डेकर बस सामने …

मथुरा। जिले के सुरीर थानांतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक को सवारियों से भरी डबल डेकर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए हैं।

एसपी देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे दुर्घटना उस समय हुई जब औरैया से नोएडा जा रही डबल डेकर बस सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे 20 सवारियां घायल हो गईं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा चिकित्सकों के अनुसार घायलों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा घटना की सूचना पाकर यमुना एक्सप्रेसवे की राहत टीम मौके पर पहुंची। मगर उसके पास कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण तुरंत राहत नहीं मिल सकी। इसके बाद ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर से दोनों वाहनों को अलग कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया

संबंधित समाचार