मलयालम अभिनेत्री शारदा का हुआ निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस
मुंबई। मशहूर मलयालम अभिनेत्री कोझीकोड शारदा का मंगलवार को एक मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने से ही फिल्म अभिनेत्री का अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोझीकोड की रहने वाली शारदा एक प्रसिद्ध …
मुंबई। मशहूर मलयालम अभिनेत्री कोझीकोड शारदा का मंगलवार को एक मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने से ही फिल्म अभिनेत्री का अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोझीकोड की रहने वाली शारदा एक प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार थीं। जिन्हें कोझीकोड शारदा के नाम से जाना जाता था। फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ने साल 1979 में अपनी पहली मलयालम फिल्म अंगाकुर में काम किया था।
उन्होनें लगभग 80 फिल्मों में काम किया था। जिसमें अनुबंधन, नलक्कावला और अन्यरूड भूमि, उत्सावपीत्तेन्नू, सदायाम, सल्लापम, किल्चुनदन ममबजहाम, अम्माकील्कुडु, नंदानम्म, युगापुरूसान और कुट्टीसरैंक शामिल है। इसके बाद उन्होंने टीवी में भी काम किया।
