हल्द्वानी: कल से छह दिन तक सात घंटे गुल रहेगी बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुराना डीजल पावर हाउस परिसर काठगोदाम में जीआईएस उपसंस्थान का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नई 11 केवी के फिडरों के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अधिसाशी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फिडरों के निर्माण कार्य के दौरान 11 से 16 नवंबर तक सात घंटे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुराना डीजल पावर हाउस परिसर काठगोदाम में जीआईएस उपसंस्थान का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नई 11 केवी के फिडरों के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अधिसाशी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि फिडरों के निर्माण कार्य के दौरान 11 से 16 नवंबर तक सात घंटे बिजली गुल रहेगी।

इस दौरान सब स्टेशन काठगोदाम से निकलने वाले 11 केवी फीडर टाउन प्रथम और शीशमहल फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाधित रहेगी।

इधर, मंगलवार को टीपी नगर के ट्रांसफार्मर में तकनीकि खराबी होनी के कारण रामपुर रोड समेत अन्य क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ा।

संबंधित समाचार