कानपुर और कन्नौज के बाद अब लखनऊ पहुंचा जीका वायरस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ।  कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ में मिलने से जीका वायरस स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ में जीका वायरस के दो मामले सामने आए हैं। जिन दो लोगों में संक्रमण पाया गया है वो हुसैनगंज और कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के रहने वाले हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में गुरुवार …

लखनऊ।  कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ में मिलने से जीका वायरस स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लखनऊ में जीका वायरस के दो मामले सामने आए हैं। जिन दो लोगों में संक्रमण पाया गया है वो हुसैनगंज और कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के रहने वाले हैं।

सूबे की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को जीका वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं, इसकी पुष्टि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉक्टर वेद व्रत सिंह ने की है।

आपको बता दें कानपुर में अब तक कुल 105 जीका वायरस से संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं। यूपी के कन्नौज में वायरस होने की पुष्टि हुई, उसकी उम्र 45 साल है। वह कानपुर के शिवराजपुर इलाके के कासामऊ गांव में रुका हुआ था। इस मामले में कन्‍नौज के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 30 सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिसके बाद पीड़ित की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

आपको बता कि लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में फिलहाल जीका वायरस का वार्ड बनाया गया है, जिसमें 3 बेड है संक्रमित के इलाज के लिए इसको तैयार किया है।

क्या है जीका वायरस ?

जीका वायरस के लक्षण डेंगू के समान हैं। किसी व्यक्ति को संक्रमित मच्छर से काटे जाने के बाद थोड़ा जीका बुखार और चकत्ते दिखाई दिए जा सकते है। कॉंजक्टिवेटाइटिस, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, और थकावट कुछ अन्य लक्षण हैं जिन्हें महसूस किया जा सकता है। लक्षण आमतौर पर 2 से 7 दिनों तक चलते हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे