आलोक शर्मा ने जताई उम्मीद, संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन शनिवार तक रहेगा जारी
ग्लासगो। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप26) के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने उम्मीद जतायी कि वार्ता शनिवार दोपहर तक जारी रहेगी। शर्मा ने एक बयान में कहा, शनिवार को सम्मेलन खत्म होने से पहले एक औपचारिक बैठक होगी। जिसमें निर्णयों से संबंधित बातचीत होनी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान …
ग्लासगो। स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप26) के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने उम्मीद जतायी कि वार्ता शनिवार दोपहर तक जारी रहेगी। शर्मा ने एक बयान में कहा, शनिवार को सम्मेलन खत्म होने से पहले एक औपचारिक बैठक होगी।
जिसमें निर्णयों से संबंधित बातचीत होनी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रहे सम्मेलन को देखते हुये आज शाम कोई अतिरिक्त बैठक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कल सुबह एक अनौपचारिक बैठक होगी। इस सम्मेलन में दुनियाभर के करीब 200 देशों के प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन वार्ता के लिये शामिल हुये हैं।
गौरतलब है कि दो सप्ताह तक चलने वाला कॉप-26 सम्मेलन आज खत्म होने वाला था। विकासशील देशों ने विकसित देशों से जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिये आग्रह किया है।
