हल्द्वानी: कोविड काल में भी स्वास्थ्य विभाग में 5274 पद खाली, कैसे होगा इलाज
नरेन्द्र देव सिंह, अमृत विचार। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर कई दावे किए गए। दावों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में 5000 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं। इसका असर कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर पड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग में सभी श्रेणियों में कुल 13674 पद …
नरेन्द्र देव सिंह, अमृत विचार। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर कई दावे किए गए। दावों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग में 5000 से ज्यादा पद खाली चल रहे हैं। इसका असर कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर पड़ सकता है।
स्वास्थ्य विभाग में सभी श्रेणियों में कुल 13674 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 5274 पद खाली हैं। जहां तक इनमें डॉक्टरों की बात है तो राज्य में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले अस्पतालों में डॉक्टरों के 2735 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 2145 पदों को ही भरा जा सका है।
अब भी राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पदों को पूरी तरह से भरे जाने के लिए 590 डॉक्टरों की और जरूरत है। हालांकि कोविड के दौरान डॉक्टरों के पदों को भरे जाने के लिए तेजी के साथ प्रयास किए गए थे लेकिन अभी भी मौजूदा संख्या पर्याप्त नहीं है। डॉक्टरों के अलावा नर्सिंग, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय आदि पदों पर भर्तियां की जाने की जरूरत है।
उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्वीकृत, भरे और खाली पदों का विवरण
श्रेणी स्वीकृत पद कार्यरत रिक्त
प्रथम 1325 624 701
द्वितीय 1993 1806 187
तृतीय 9740 5705 4035
चतुर्थ 616 265 351
कुल 13674 8400 5274
(आंकड़ें राज्य सरकार के अनुसार)
स्थायी की जगह ठेका कर्मचारियों से काम चलाया
जहां तक सरकार की बात है तो सरकार ने कोविड के दौरान खाली पड़े पदों को भरने की जगह ठेका कर्मचारियों से काम कराना ज्यादा उचित समझा। इसलिए नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों तक को शामिल कर लिया गया था। हालांकि वेतन के नाम पर इन्हें अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है।
नर्सिंग की परीक्षा बार-बार हो रही स्थगित
राज्य के सरकारी अस्पतालों में 2600 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। दो साल से इस भर्ती के प्रयास चल रहे हैं लेकिन किसी न किसी वजह से भर्ती अटक रही है। इस परीक्षा को लेकर बार-बार नियम बदले जा रहे हैं। लोग परीक्षा कराने को लेकर कई बार सड़कों पर उतर चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरे जाने की प्रक्रिया जारी है। जल्द से जल्द इन पदों को भरे जाने के लिए प्रक्रिया पर काम चल रहा है।- डॉ. पंकज पांडेय, स्वास्थ्य सचिव
