बरेली: ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के युवाओं ने दिखाया दम

बरेली: ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के युवाओं ने दिखाया दम

बरेली, अमृत विचार। युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ग्रामीण इलाकों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन फरीदपुर …

बरेली, अमृत विचार। युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ग्रामीण इलाकों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन फरीदपुर विधायक डा. श्याम बिहारी लाल ने किया। प्रतियोगिता में जिले भर से पहुंचे बालक, बालिका वर्ग में एथलेटिक्स और वॉलीबाल में खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विभाग द्वारा पूर्वनिर्धारित रूपरेखा के अनुसार बुधवार को स्टेडियम में कुश्ती, भारतत्तोलन और कब्बडी की प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि जनपद स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ी 23 नवंबर को इसी ग्राउंड पर मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को विधायक डा. डीसी वर्मा ने मेडल पहना कर उत्साहवर्धन किया। वहीं विधायक डा. श्याम बिहारी लाल ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन करने की शुभकामना देते हुए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस मौके पर सिराजुल हसन, हरिओम, पूरन सिंह, तिलक कुमार आर्य, जनेंद्र कुमार, अंकुर कुमार, शैफाली, कोमल, मो़ दानिश, अनिल कुमार आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इन पर होगा दारोमदार
मंगलवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर रेस में सहवाल अली, 400 और 800 मीटर रेस में गोविंद यादव, 15 सौ मीटर में निजामुद्दीन, 3 हजार मीटर में राजकुमार, लंबी कूद में अपूर्व शंखधार, ऊंचीकूद में राजवीर, सॉट पूट में दर्शन सिंह, चक्का फेंक मे मुकेश कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जो मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करंगे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: गंभीर कदाचार और नैतिक मानकों के उल्लंघन मामले के आरोपी अधिकारी को तत्काल पद से हटाया
रामपुर: बिलासपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी एंबुलेंस, कर्मी ने खिड़की से कूदकर बचाई जान 
प्रयागराज: उच्चस्तरीय घोटालों की जांच के लिए न्यायिक समिति का गठन करने की मांग
Kanpur: ऑनलाइन पेमेंट न होने पर छिड़ा विवाद, युवकों ने जमकर मचाया उत्पात, पेट्रोल पंप कर्मियों संग की मारपीट
शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 
पीलीभीत: वक्फ की जमीन कब्जाने की कोशिश, राजनीतिक रसूख दिखाकर धमकाया...हो गई शिकायत