हरदोई में भीषण गर्मी के बीच बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे कटे फल, जिम्मेदारों को होश ही नहीं
हरदोई, अमृत विचार। खाद्य एवं रसद विभाग उच्चाधिकारियों के कहने पर सिर्फ त्योहारों पर ही सक्रिय नजर आता है। इन दिनों जहां गर्मियों ने पेट के मरीजों की अधिकता हो रही है, वहीं बाजार में कटे, खुले बिक रहे फल इसमें और भी सहायक होते हैं। गर्मियों में खुली चीजों के प्रयोग से उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। ऐसे में खुले कटे पदार्थों पर रोक लगाने की बजाय विभागीय अधिकारी एसी कार्यालय में बैठ कर खानापूरी कर रहे हैं।
जिले में गर्मी इन दिनों शबाब पर है। गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडी तासीर के मौसमी फलों की बिक्री बहुतायत हो रही है। शरीर में पानी की कमी दूर करने के लिए यह फल काफी सहयोगी हैं। जगह-जगह तरबूज व खरबूजा बिकता देखा जा सकता है। यह मौसमी फल स्वास्थ्य के लिए काफी सहायक है, लेकिन यही फल लोगों को पेट का मरीज बना रहे हैं। बाजार में तरबूज को काट कर खुला बेचा जा रहा है इस तरबूज पर दिनभर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं। इसके सेवन से पेट दर्द, उल्टी व दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं। गर्म मौसम में यह कटे-खुले फल लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खाद्य विभाग इस ओर उदासीन बना हुआ है। नतीजतन लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। खाद्य विभाग त्योहारों के आने से कुछ दिन पहले उच्चाधिकारियों के आदेश पर सक्रिय होता है।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय से लेकर गांव देहात तक गली के हर मोड़ पर अधोमानक खाद्य तेलों से बने पदार्थ धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। युवा वर्ग व बच्चे इन खाद्य पदार्थों के बेहद शौकीन बनते जा रहे हैं, लेकिन अधोमानक खाद्य पदार्थ से बने यह व्यंजन लोगों की सेहत खराब कर रहे हैं। पहले की अपेक्षा अब पेट की समस्या के मरीज बहुतायत हो रहे हैं। खाद्य विभाग के अधिकारी इन सब पर रोक लगाने की बजाय एसी कार्यालयों में बैठ कर विभागीय कार्यों की खानापूरी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -अशरफ के साले जैद समेत चार के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
