हल्द्वानी: पार्षदों के बाद अब छात्र नेता भी नुमाइश के विरोध में आए, कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में मेला प्रदर्शनी (नुमाइश) के आयोजन से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। कोरोना काल में भीड़भाड़ वाले आयोजन पर पहले ही नगर निगम के कई पार्षद सवाल उठा चुके हैं। पार्षदों ने विरोध जताकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा है। अब एनएसयूआई से जुड़े छात्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में मेला प्रदर्शनी (नुमाइश) के आयोजन से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। कोरोना काल में भीड़भाड़ वाले आयोजन पर पहले ही नगर निगम के कई पार्षद सवाल उठा चुके हैं। पार्षदों ने विरोध जताकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा है। अब एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता भी नुमाइश के विरोध में उतर आए हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में नुमाइश जैसे आयोजन खतरा बढ़ाने का काम करेंगे। प्रशासन को नुमाइश के आयोजन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।

छात्रनेताओं की बात:

जब स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर रही है। ऐसे में नुमाइश का आयोजन समझ से परे हैं। ऐसे आयोजनों से ही लोग सैकड़ों की संख्या में कोरोना से संक्रमित होते हैं। – रक्षित बिष्ट, एनएसयूआई नेता,

नुमाइश में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में यदि कोई एक संक्रमित भी आ गया और उसने सभी को संक्रमित कर दिया तो शहर की स्थिति का अंदाजा लगाने से भी डर लगता है। यदि इस तरह की घटना हुई तो इसका जबावदेह कौन होगा। – सुजल सचिन, एनएसयूआई नेता

क्या सरकारी अमले को इतनी भी समझ नहीं है कि कब कौन सा आयोजन कराना चाहिए। जब लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में नुमाइश का आयोजन नहीं होना चाहिए। – शीतल सिंह, छात्र नेता

क्या प्रशासन को इतनी भी समझ नहीं है कि इस तरह के आयोजन की कब अनुमति देनी चाहिए। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बरकरार है। ऐसे में नुमाइश का आयोजन खतरे से खाली नहीं है।- संजय जोशी, छात्र नेता

संबंधित समाचार