राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रुद्रपुर की रैंक में आया सुधार, मिला 257वां स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रुद्रपुर ने बीते वर्ष के मुकाबले अपनी स्थिति में खासा सुधार किया है। पिछले वर्ष रुद्रपुर जहां 316वें स्थान पर था तो वहीं इस बार 59 पायदान ऊपर आते हुए नगर ने 257वां स्थान हासिल किया है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए …

रुद्रपुर, अमृत विचार। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में रुद्रपुर ने बीते वर्ष के मुकाबले अपनी स्थिति में खासा सुधार किया है। पिछले वर्ष रुद्रपुर जहां 316वें स्थान पर था तो वहीं इस बार 59 पायदान ऊपर आते हुए नगर ने 257वां स्थान हासिल किया है। केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस सर्वे में देश भर के चार हजार से भी अधिक शहरों को शामिल किया गया था।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत के शहरों की स्वच्छता का राष्ट्रीय स्तर पर सर्वे कराया गया। इसमें स्वच्छता के कई मापदंडों के आधार पर शहरों को सूचीबद्ध किया गया। सहायक नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने बताया कि सर्वे के आधार पर रुद्रपुर की पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुई है जिसके तहत देशभर के शहरों में रुद्रपुर को 257 वां स्थान मिला है। वहीं राज्य में भी रुद्रपुर ने अपनी स्थित में सुधार लाते हुए 7वें पायदान से छलांग लगाते हुए इस वर्ष तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।

गोस्वामी ने कहा कि बीते वर्ष के मुकाबले रुद्रपुर का स्वच्छता सर्वेक्षण में ऊपर आना दर्शाता है कि निगम राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद निगम के सभी अधिकारी, कर्मचारी और पर्यावरण मित्र शहर को स्वच्छ बनाने के अपने अभियान में लगे हुए। मेयर रामपाल सिंह व नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के नेतृत्व के शहर में न सिर्फ वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया है बल्कि शहर की एकमात्र कल्याणी नदी की सफाई के लिए भी भागीरथी प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण के लिए संयंत्र लगाए गए और घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने की योजना से भी शहर को लाभ मिला है।