हड़ताल की तैयारी में जुटे बरेली के कर्मचारी संगठन
बरेली, अमृत विचार। 30 नवंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आदि मांग को लेकर होने वाली राज्य कर्मियों की रैली को सफल बनाने की रणनीति के लिए सोमवार को संयुक्त परिषद कार्यालय में सुनील जैन की अध्यक्षता में बरेली ट्रेड यूनियन्स फेडरेशन की बैठक बुलाई गई। इस दौरान सुनील जैन ने सभी से हड़ताल …
बरेली, अमृत विचार। 30 नवंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली आदि मांग को लेकर होने वाली राज्य कर्मियों की रैली को सफल बनाने की रणनीति के लिए सोमवार को संयुक्त परिषद कार्यालय में सुनील जैन की अध्यक्षता में बरेली ट्रेड यूनियन्स फेडरेशन की बैठक बुलाई गई। इस दौरान सुनील जैन ने सभी से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।
महांमत्री संजीव मेहरोत्रा ने केंद्रीय श्रम संगठनों की शीतकालीन सत्र के दौरान होने वाली हड़ताल में शामिल होने के लिए सभी पदाधिकारियों से अभी से मुहिम शुरू करने का आह्वान किया। इंकलाबी मजदूर केंद्र के ध्यानचन्द्र मौर्य ने 4 लेबर कोड को कर्मचारी विरोधी बताते हुए केंद्र सरकार से इन्हें वापस लेने की मांग की। बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरविंद देव ने एलआईसी में लाए जा रहे आईपीओ का विरोध किया।
यूपीबीएयू के प्रांतीय सहायक महामंत्री दिनेश सक्सेना, ललित चौधरी, अंचल अहेरी, केपी सिंह, दीप दयाल रस्तोगी, आशीष आदि मौजूद रहे। संजीव मेहरोत्रा ने यह भी बताया कि हड़ताल के तुरत बाद बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन का सम्मेलन भी होगा जो संभावना दिसम्बर मध्य में किया जाएगा।
