झारखंड: धनबाद में कार के खाई में पलटने से पांच लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार के खाई में पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे तभी जीटी रोड कालाडीह मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में गिर गई। …

धनबाद। झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार के खाई में पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे तभी जीटी रोड कालाडीह मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में गिर गई।

इस दुर्घटना में कार पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में दो लोगों की पहचान वसीम अकरम एवं शकील अहमद के रूप में की गयी है जबकि अन्य की पहचान नहीं की जा सकी है। शकील अहमद टाटा वेस्ट बोकारो डिवीजन घाटो में कार्यरत था। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एसएनएमसीएच) धनबाद भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें…

बुल्गारिया में भीषण बस दुर्घटना, 12 बच्चों समेत 45 लोगों की मौत

संबंधित समाचार