मुरादाबाद : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांध जताया विरोध

मुरादाबाद : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांध जताया विरोध

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को काला फीता बांधकर विरोध जताया। स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की। कर्मचारियों की मांगों में विनियमितीकरण, …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को काला फीता बांधकर विरोध जताया। स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी समस्याओं के जल्द निस्तारण की मांग की।

कर्मचारियों की मांगों में विनियमितीकरण, समायोजन, असृजित पदों का विभाग में सृजन, वेतन पालिसी का निर्धारण कर वेतन विसंगतियों को दूर करना, सातवें वेतनमान का लाभ और जाब सुरक्षा, रिक्त पदों पर गैर जिलों में स्थानांतरण, आउटसोर्स नीति, बीमा पालिसी और आशा बहुओं का मानदेय निश्चित करना शामिल है।जिलाध्यक्ष अजीजुर रहीम ने बताया कि शुक्रवार को एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। विरोध करने वालों में जिला महामंत्री विपिन भट्ट सहित