हरदोई: जिला पंचायत अध्यक्ष ने शुरू किया ‘भाजपा सदस्य बनाओ’ अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। बीजेपी का ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान के अंतर्गत अध्यक्ष जिला पंचायत आवास पर शिविर लगाकर भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्य बनाए गए। सदस्यता शिविर में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु. मोर्चा पीके वर्मा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा से जुड़ने के लिए मोबाइल …

हरदोई। बीजेपी का ‘मेरा परिवार भाजपा परिवार’ सदस्यता अभियान के अंतर्गत अध्यक्ष जिला पंचायत आवास पर शिविर लगाकर भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्य बनाए गए। सदस्यता शिविर में अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र भाजपा अनु. मोर्चा पीके वर्मा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7505403403 पर मिस कॉल करवाकर क्षेत्रवासियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर अध्यक्ष व क्षेत्रीय महामंत्री पीके वर्मा ने समस्त नवीन सदस्यों का परिवार अपनी पार्टी में अभिनंदन करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सदस्यता शिविर में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष भाजपा अजीत उपाध्याय, बूथ अध्यक्ष गौरव शुक्ला सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…भाजपा का काम सांप्रदायिकता और जातिवाद का जहर घोलना: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को संयुक्त रूप से अतरौली, संडीला विधानसभा के अतरौली में महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना दिवस पर जनसभा को संबोधित किया। सपा-सुभासपा की संयुक्त रैली में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावी मुख्यमंत्री हैं। भाजपा सरकार में जनता महंगाई और जातिवाद से परेशान है।

पढ़ें: कानपुर: जिला पंचायत कार्यालय पर हुई बोर्ड की बैठक, अध्यक्ष नीरज रानी ने लगाई फटकार

साथ ही कहा कि यूपी में इस बार खदेड़ा होइबे और सपा की सरकार बनेगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने जहां एक्सप्रेसवे, एम्बुलेंस, डायल 100 नंबर जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदेशवासियों को दी है। वहीं, बीजेपी के लोगों ने विकास के नाम पर सांड दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं। यादव ने कहा कि 2022 चुनाव के बाद बाबा गोरखपुर मठ में नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि जो काम समाजवादियों ने शुरु किए थे। बीजेपी उन्हीं का फीता काट रही है।

संबंधित समाचार