शादी समारोह में तान दी वेटर पर बंदूक, हवा में चलाई गोली, युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक शादी समारोह के दौरान कथित रूप से वेटर पर बंदूक तानने और हवा में गोली चलाने के आरोप में एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मनीष नजफगढ़ इलाके के दिचाउ कलां गांव का रहने वाला है और …

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक शादी समारोह के दौरान कथित रूप से वेटर पर बंदूक तानने और हवा में गोली चलाने के आरोप में एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मनीष नजफगढ़ इलाके के दिचाउ कलां गांव का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात को एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान हुई। रिसॉर्ट के मालिक चिराग खुराना ने बताया कि शादी की रात बिट्टू नाम के एक वेटर ने उन्हें बताया कि बाहर एक व्यक्ति खड़ा है और उसे खाना नहीं खिलाने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। वेटर ने यह भी बताया कि व्यक्ति ने हवा में एक गोली भी चलायी।

पुलिस ने बताया कि बाद में व्यक्ति की पहचान मनीष के रूप में हुई, जिसे खुराना और उनके कर्मचारियों ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो गोलियां और एक खोखा मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य में मामला दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित समाचार