मुरादाबाद : मारुति वैन सवारों ने किया शिक्षिका का अपहरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। घर से स्कूल जाने के लिए निकली शिक्षिका का मारुति कार सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया। सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। तब युवती की मां ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने भोजपुर पुलिस को एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को बरामद करने का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। घर से स्कूल जाने के लिए निकली शिक्षिका का मारुति कार सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया। सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। तब युवती की मां ने एसएसपी का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने भोजपुर पुलिस को एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को बरामद करने का निर्देश दिया है।

मामला भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी 20 वर्षीया बेटी क्षेत्र के निजी स्कूल में शिक्षण कार्य करती थी। वह 16 नवंबर को स्कूल जाने के लिए कहकर घर से निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने तलाश किया मगर कोई जानकारी नहीं मिली।

उन्होंने 17 नवंबर को भोजपुर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। महिला ने बताया कि इसके बाद भी वह अपने स्तर से बेटी की तलाश कर रहे थे तब पड़ोसी गांव गोहरपुर निवासी उनके परिचित ने बताया कि वह 16 नवंबर को इस्लामनगर चौराहे पर पकौड़ी खरीद रहा था।

तब उसने देखा था कि उनकी पुत्री को कटघर कोतवाली क्षेत्र की भेलानाथ कालोनी निवासी दो युवक मारुति वैन में बैठाकर ले जा रहे थे। महिला का कहना है कि उसने थाने जाकर पुलिस को पूरी जानकारी दी मगर फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता बेटी की बरामदगी के लिए तभी से थाने के चक्कर काट रही है। कहीं सुनवाई न होने पर महिला ने बुधवार को एसएसपी का दरवाजा खटखटाया।

संबंधित समाचार