मध्यप्रदेश: वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की लिए सीएम शिवराज की अपील, कहा- नर सेवा ही है नारायण सेवा

मध्यप्रदेश: वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की लिए सीएम शिवराज की अपील, कहा- नर सेवा ही है नारायण सेवा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से कोविड़-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यमंत्री चौहान ने यहाँ अशोका गार्डन के एकतापुरी ग्राउंड में स्व।  कैलाश प्रसून सारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन करते …

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से कोविड़-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यमंत्री चौहान ने यहाँ अशोका गार्डन के एकतापुरी ग्राउंड में स्व।  कैलाश प्रसून सारंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का समापन करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्हाेंने सभी से काेरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दोनों डोज लगवाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। वह इसे तुरंत लगवा लें। कोरोना से बचाव का यह सबसे अचूक उपाय है। इस मौके पर चौहान ने कहा कि चिकित्सा शिविर में पधारे आप सभी लोगों के स्वस्थ रहने की कामना करता हूं। यह शिविर अपने उद्देश्य को पूर्ण करें।

उन्होंने शिविर में पंजीयन एवं प्रवेश केंद्र, पैथोलॉजी सैंपल कलेक्शन केंद्र, ओपीडी नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा लगाए गए स्टॉल, चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भोपाल तथा नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में अपनी सेवाएं देने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए चिकित्सकों को सम्मान पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुुदत्त शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर और भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें…

गोवा चुनाव से पहले, कांग्रेस ने स्थानीय लोगों के भूमि अधिकारों के लिए कानून लाने का किया वादा