हल्द्वानी: खुलते ही धधकी लीसा फैक्ट्री, भड़की क्रोध की आग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेढ़ माह बाद खुली फैक्ट्री में रविवार काम शुरू होते ही आग लग गई। भयावह आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आबादी से सटी लीसा फैक्ट्री में लगी आग से लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रेस्क्यू के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डेढ़ माह बाद खुली फैक्ट्री में रविवार काम शुरू होते ही आग लग गई। भयावह आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आबादी से सटी लीसा फैक्ट्री में लगी आग से लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने रेस्क्यू के दौरान हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये और आग को काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन लोगों का गुस्सा भड़का रहा।

रामपुर रोड डालाकोटी कंपाउंड निवासी पूरन डालाकोटी की रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती हाईवे पर लीसा फैक्ट्री है। बताया जाता है कि दीपावली की वजह से बंद फैक्ट्री रविवार को ही खोली गई थी। रविवावर को ही लीसा से भरा एक ट्रक फैक्ट्री में अनलोड किया गया और इसके बाद फैक्ट्री में तारपीन और रोजिन बनाने का काम शुरू कर दिया।

घटना के वक्त फैक्ट्री में ही मौजूद फैक्ट्री मालिक पूरन डालाकोटी की मानें तो आग लगने से पहले लीसा टैंक का नोजिल खोला गया और तभी ऊपर से गुजरे तार में स्पार्किंग हो गई। जिससे आग लग गई और स्पार्किंग की एक चिंगारी से आग भड़क गई। ज्वलनशील लीसे की वजह से आग तेजी से भड़की और चंद में मिनट में आग ने प्रथल तल को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त आग लगी, उस समय फैक्ट्री में चार मजदूर काम कर रहे थे, जो मौके से भाग खड़े हुए।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्र, टीपीनगर चौकी पुलिस और दमकल विभाग से एफएसओ मिंदर पाल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एक के बाद एक मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल की टीम में एलएफएम दुर्गा सिंह, गोपाल राम आगरी, चालक रमेश बंगारी, विपिन बडोला, फायर मैन संतोष जोशी, प्रेम राणा, केदार सिंह, जगदीप सिंह, त्रिलोक सिंह व प्रकाश राम थे। वहीं फैक्ट्री मालिक पूरन डालाकोटी ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में करीब 30 से 35 लाख का कच्चा और पक्का माल मौजूद था।