कर्नाटक सीएम ने लगाया कांग्रेस पर आरोप, विधान परिषद का चुनाव धनबल से जीतने की कोशिश कर रही

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता का समर्थन खो चुकी है, इसलिए 10 दिसंबर को विधान परिषद के लिए होने वाले चुनावों को ‘धनबल’ की मदद से जीतने का प्रयास कर रही है। भाजपा द्वारा अट्टीबेले में आयोजित ‘विजय संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोम्मई ने …

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता का समर्थन खो चुकी है, इसलिए 10 दिसंबर को विधान परिषद के लिए होने वाले चुनावों को ‘धनबल’ की मदद से जीतने का प्रयास कर रही है। भाजपा द्वारा अट्टीबेले में आयोजित ‘विजय संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोम्मई ने कहा, ”कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने के स्तर पर पहुंच चुकी है। नोटों की थैली देने वालों को उसने प्रत्याशी बनाया है और उन्हें पार्टी के लिए बड़ी राशि देने को कह रही है।

कांग्रेस का नैतिक पतन स्पष्ट है। जनता को कांग्रेस को उसका सही स्थान दिखाना चाहिए, क्योंकि वह अनैतिक रूप से रुपयों के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है।” कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस आरोप पर कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए हमेशा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल करती है, पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस रुपये बांटने में संलिप्त है। उन्होंने कहा, ”आप किस नैतिकता की बात करना चाहते हैं जब आपने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का चयन करने के लिए रुपये लिये?

आप (सिद्धरमैया) जब सत्ता में थे तो ग्राम पंचायतों की परवाह नहीं की। वर्ष 2017 के चुनाव से पहले एक लाख घर लाभार्थियों के सुपुर्द करने का वादा, खोखला ही रहा।” गौरतलब है कि 10 दिसंबर को विधान परिषद की 25 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

संबंधित समाचार