हल्द्वानी: थर्टी फर्स्ट पर पर्यटकों के स्वागत की विशेष तैयारी, केएमवीएन ने मांगे सुझाव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। थर्टी फर्स्ट पर पर्यटकों का स्वागत कुछ विशेष अंदाज में करने की तैयारी की जा रही है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) और पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से योजना बनाने में जुट गया है। स्वागत के लिए छोलिया नृत्य और कुमाऊंनी व्यंजन पर विचार किया जा रहा है। नए साल का जश्न …

हल्द्वानी, अमृत विचार। थर्टी फर्स्ट पर पर्यटकों का स्वागत कुछ विशेष अंदाज में करने की तैयारी की जा रही है। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) और पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से योजना बनाने में जुट गया है। स्वागत के लिए छोलिया नृत्य और कुमाऊंनी व्यंजन पर विचार किया जा रहा है।

नए साल का जश्न मनाने 31 दिसंबर की रात नैनीताल में देश भर के पर्यटक पहुंचते हैं। रानीखेत, मुक्तेश्वर सहित अन्य क्षेत्रों में भी सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस दिन पर्यटकों को कुछ विशेष अनुभव देने के लिए केएमवीएन की ओर से अधिकारियों से सुझाव मांगे हैं। अब तक मिले सुझावों में गेस्ट हाउस पर कुमाऊंनी परिधानों के साथ महिलाओं द्वारा बुके देकर, टीका लगाकर और छोलिया नृत्य से स्वागत करना शामिल है। वहीं भोजन में कुमाऊंनी व्यंजन गहत की दाल के डुबके, भट की दाल के चुड़काणी, आलू के गुटके, खीरे का रायता, झिंगोरा की खीर, मडुवे की रोटी और सिसोंण का साग शामिल है।

नैनीताल सहित पर्वतीय इलाकों में 31 दिसंबर को काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। उनके स्वागत के लिए कुछ विशेष किया जा सके, इस पर विचार चल रहा है। जल्द ही कार्यक्रम को निश्चित कर तैयारी शुरू कर दी जाएगी।
एपी वाजपेयी, जीएम, केएमवीएन

संबंधित समाचार