जब गांधी जी के खिलाफ जारी हुआ काशी के कोतवाल कालभैरव का वारंट, जानें तब क्या हुआ….
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ सहित देश के मंदिरों में हरिजनों के प्रवेश को लेकर लगभग आठ दशक पहले वाराणसी में महात्मा गांधी के साथ एक विचित्र घटना हुई थी। एक रूढ़िवादी जमात काशी के कोतवाल कालभैरव का ‘वारंट’ लेकर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गयी थी। घटना जुलाई 1934 की है, जब …
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ सहित देश के मंदिरों में हरिजनों के प्रवेश को लेकर लगभग आठ दशक पहले वाराणसी में महात्मा गांधी के साथ एक विचित्र घटना हुई थी। एक रूढ़िवादी जमात काशी के कोतवाल कालभैरव का ‘वारंट’ लेकर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गयी थी।
घटना जुलाई 1934 की है, जब गांधी जी, मंदिरों के द्वार सभी के लिए खोलने की मुहिम चला रहे थे। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सहित सभी तत्कालीन नेता उनका समर्थन कर रहे थे। लेकिन काशी के कुछ सनातनी पंडित इसे शास्त्र विरुद्ध बता कर इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे। काशी का एक पोंगापंथी पंडित लालनाथ इसमें सबसे सक्रिय था। गांधीजी जहां जाते लालनाथ अपने समर्थकों के साथ वहां काला झंडा लेकर पहुंच जाता।
गांधीजी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने जब काशी आये तो लालनाथ फिर बापू के सामने हाजिर हो गया। लालनाथ के एक समर्थक ने गांधीजी से कहा, “आप के खिलाफ काशी के कोतवाल कालभैरव का वारंट है। उनके सामने आपकी पेशी है। बापू ने पूछा वारंट किसने और क्यों जारी किया है।
पढ़ें: भारत रत्न प्रणब मुखर्जी को सीएम योगी ने की श्रद्धांजलि अर्पित
जवाब मिला, “आपने सनातनी परंपरा में हस्तक्षेप किया है, इसलिए आप के खिलाफ काल भैरव की ओर से वारंट जारी किया गया है। इस वारंट के आधार पर हमें आपको गिरफ्तार करना है।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: लोकार्पण के बाद वाराणसी के हर घर में पहुंचेगा बाबा का प्रसाद
उत्तर प्रदेश की प्राचीन नगरी वाराणसी को विश्व फलक पर धार्मिक पर्यटन के उदाहरण के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिये शुरु की गयी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के लोकार्पण को ऐतिहासिक बनाने के लिये वाराणसी को सजाने संवारने में स्थानीय निवासियों की भागीदारी को सुनिश्चित करने की अनूठी पहल की गयी है। वाराणसी के मंडलायुक्त और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि काशीवासियों से लोकार्पण के दिन 13 दिसंबर को अपने घरों पर लाइटिंग करने और दीप जलाने की अपील की गई है। और अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें….
