कानपुर: हिंदुत्व समन्वय समिति ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
घाटमपुर/कानपुर। जिले के पतारा कस्बे में शुक्रवार शाम हिंदुत्व समन्वय समिति के द्वारा शहीदों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित युवकों ने हिंदुस्तान जिन्दाबाद, भारत माता की जय,जय हिंद आदि नारे लगाए। बीते दिनों तमिलनाडु अंतर्गत नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत …
घाटमपुर/कानपुर। जिले के पतारा कस्बे में शुक्रवार शाम हिंदुत्व समन्वय समिति के द्वारा शहीदों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित युवकों ने हिंदुस्तान जिन्दाबाद, भारत माता की जय,जय हिंद आदि नारे लगाए। बीते दिनों तमिलनाडु अंतर्गत नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अफसरों-कर्मियों का निधन देश के लिए बड़ा आघात हैं।
हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सेना अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। जिनकी जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। कैंडल मार्च पतारा कस्बे के नेहरू विद्या पीठ इंटर कॉलेज से कानपुर सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग होते हुए पुलिस चौकी रोड के रास्ते बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हिमांशु शुक्ला, ऋषि अवस्थी, गौरव तिवारी, कुलदीप बाजपेई, शिवम दुबे, प्रांशु, हरसू, निशांत सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में नवयुवक मौजूद रहे।
अम्बेडकर के सपनों को साकार कर रही मोदी योगी सरकार
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति के सदस्य रवि शंकर हवेलकर ने सर्किट हाउस प्रवास के दौरान कहा कि सत्ता का विकेन्द्रीयकरण व डॉ. बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का कार्य मोदी योगी कर रहे हैं। इससे पहले किसी भी सरकार ने गरीब दलित वंचित वर्गों के कल्याण के लिये इतनी योजनायें नहीं दी हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास नारा संविधान की मूलधारण को साकार कर रहा है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: शहरवासी करेंगे इलेक्ट्रिक बसों की सवारी, प्रदूषण रोकने में साबित होगी मददगार
