बाराबंकी: जनसेवा केन्द्र मालिकों को ठगने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार
बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र में कम्पनीबाग स्थित जनसेवा केंद्र मालिक को विश्वास में लेकर पेटीएम से भुगतान लेने …
बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र में कम्पनीबाग स्थित जनसेवा केंद्र मालिक को विश्वास में लेकर पेटीएम से भुगतान लेने के बाद अपने पति के साथ गायब हो जाने वाली महिला को शनिवार को दुबारा आने पर पहचान कर दुकान पर बिठा लिया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराये जाने पर महिला पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
पकड़ी गयी अदिति सिंह लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली है। उसके साथ रहने वाला सहयोगी अतुल सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ है। आरोपी अदिति सिंह पेटीएम को स्कैन करके जनसेवा केन्द्रों से साथ आठ हजार रुपये की नगद रकम लेकर कुछ देर में वापस करने का बहाना बनाकर उस दुकान के बाहर खड़े अपने सहयोगी अतुल सिंह के साथ रफूचक्कर हो ले लेती थी।
पढ़ें: जौनपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 551 जोड़े
इस बार दुकानदारों ने उसे पहचान कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब 7-8 जनसेवा केन्द्र वालों के साथ ठगी की बात पुलिस ने कबूल की है। जिसमें तीन जनसेवा केन्द्र मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने उक्त बंटी-बब्ली को हिरासत में ले लिया। खबर लिखें जाने तक दोनों पर ठगी का मुकदमा दर्ज किये जाने की पुलिस की तैयारी चल रही थी।
यह भी पढ़ें: सीतापुर: महायज्ञ में संत को असलहा दिखाकर 50 हजार की लूट, जांच शुरू
