देहरादून: पीआरओ ने मुख्यमंत्री के नाम से जारी किया चालान माफी का पत्र, बर्खास्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को बर्खास्त कर दिया है। नंदन सिंह ने बागेश्वर के एसएसपी को लिखे पत्र में सीएम का हवाला देकर तीन वाहनों के चालान को निरस्त करने को कहा था। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने …

 देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को बर्खास्त कर दिया है। नंदन सिंह ने बागेश्वर के एसएसपी को लिखे पत्र में सीएम का हवाला देकर तीन वाहनों के चालान को निरस्त करने को कहा था।

पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट द्वारा जारी वायरल पत्र।

यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया। इस प्रकरण के बाद अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनंद वर्धन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कोई भी उस ओएसडी, पीआरओ अथवा कोऑर्डिनेटर न तो कोई लेटर हेड का इस्तेमाल करेगा, नहीं हस्ताक्षर का इस्तेमाल करते हुए पत्र जारी करेगा।

नंदन सिंह बिष्ट की ओर से भेजे गए पत्र में 3 वाहनों के चालान निरस्त करने को कहा गया था। 8 दिसंबर को इस पत्र में लिखा गया कि मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश अनुसार 29 नवंबर को बागेश्वर पुलिस द्वारा 3 वाहनों के चालान निरस्त करने का कष्ट करें। इसकी प्रतिलिपि आरटीओ बागेश्वर को भी सूचना भेजी गई है।